पंचशील क्या है

पंचशील के सिद्धांत

8/8/20231 min read

पंचशील के सिंद्धांत क्या हैं ?

उत्तर -29 अप्रैल 1954 को भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु और चीन के प्रधानमंत्री चाऊ एन लाई के वीच तिब्बत के प्रशन को लेकर एक समझौता हुआ जिसमे पांच शांति सिंद्धांत थे इसलिए इन्हें पंचशील के सिंद्धांत कहा जाता हैI ये सिंद्धांत निम्न लिखित हैं –

1. एक दूसरे की क्षेत्रीय अखंडता और प्रभुसत्ता का परस्पर आदर

2. एक दूसरे पर आक्रमण ना करना

3. एक दूसरे के आंतरिक कार्यों में हस्तक्षेप ना करना

4. समानता और परस्पर लाभ

5. शांतिपूर्ण सह अस्तित्व